जयपुर। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण यूक्रेन से राजस्थान लौटे विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी राहत दी है । गहलोत ने यूक्रेन से लौटे राजस्थान के रहने वाले सभी छात्रों के हवाई किराए की राशि का पुनर्भरण करने की स्वीकृति जारी की है। इसके लिए वित्त विभाग द्वारा ₹5000000 की सहमति पूर्व में ही प्रदान कर दी गई थी ।इस राशि का पुनर्भरण मुख्य आवासीय आयुक्त बीकानेर हाउस नई दिल्ली के माध्यम से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रूस यूक्रेन युद्ध के खतरे को भांपते हुए अनेक विद्यार्थी भारत सरकार की एडवाइजरी जारी होने के दिनांक से पूर्व ही भारत लौट आए थे। इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने भारत सरकार की एडवाइजरी दिनांक 15 फरवरी 2022 जारी होने से पहले लौटे छात्रों को भी हवाई किराया का पुनर्भरण करने की सूची में शामिल करने का निर्णय लिया है । इससे छात्रों और उनके अभिभावकों पर आर्थिक भार नहीं पड़ेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.