मुंबई । बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रोक लिया। एयरपोर्ट इंटेलिजेंस शाहरुख खान को 12:30 बजे रोका। उनके पास महंगी घड़ियां और उनके खाली कवर भी मिले, जिनकी कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके लिए शाहरुख खान को 6 लाख 83000 कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी। शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे मुंबई पहुंचे थे। वे T-3 मिलन पर रात 1:00 रेड चैनल पार करते समय उन्हें कस्टम विभाग की टीम ने रोककर जांच की। जांच में BABUN & Zubk ,रोलेक्स घड़ी, एप्पल की घड़ी, साथ घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले थे । कस्टम विभाग में शाहरुख खान और उनके मैनेजर पूजा ददलानी को जाने दिया, उनके बॉडीगार्ड जुर्माना भरा इसके बाद कस्टम विभाग में सभी गाड़ियां और उनके कवर उन्हें सौप दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.