नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी चुनावों में कांग्रेस और आप पार्टी की गणित इस चंद्रशेखर आजाद राव की पार्टी आजाद समाज पार्टी और असुद्दीन औवैसी की पार्टी एआईएमएस मिलकर 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए दोनों पार्टियों के नेताओं ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। मुस्लिम और दलित बहुल वार्डों में ये दोनों पार्टियां मिलकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिए मुसीबत बनेंगी। AIMIM जहां 68 सीटों पर लड़ेगी, वहीं ASP 32 वार्डों में उम्‍मीदवार उतारेगी। इनके ‘हिस्‍सेदारी मोर्चा’ में लिबरल पार्टी ऑफ इंडिया भी शामिल है। उधर, आप ने 134 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी की है। पार्टी ने पुराने कार्यकर्ताओं को वफादारी को इनाम दिया है, वहीं दूसरी पार्टियां छोड़कर आने वालें को भी टिकट मिले हैं। AAP ने एमसीडी चुनाव के लिए स्‍टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है। इसमें राज्‍यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पंजाब सीएम भगवंत मान का नाम भी शामिल है। दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के मद्देनजर ’10 गारंटियों’ का ऐलान किया। वहीं, BJP भी उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट को अंतिम रूप दे रही है। खबर है कि बीजेपी 250 वार्डों पर होने वाले चुनाव में लगभग 150 पर नए चेहरे उतारेगी। बमुश्किल 100 उम्‍मीदवार ही रिपीट किए जाएंगे। रावण और औवेसी के चुनाव लड़ने से कांग्रेस और आप आदमी पार्टी को ही नुकसान होगा बीजेपी को इनके वोट बंटने का सीधा लाभ मिलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.