यात्रा के 100 वें दिन जयपुर में होगी म्यूजिकल नाइट सुनिधि चौहान

हिमाचल के मुख्यमंत्री और विधायक रहेंगे मौजूद

भारत जोड़ो यात्री भी रहेंगे कार्यक्रम में

सवाई माधोपुर। कांग्रेस की भारत यात्रा मंगलवार को जीनापुर से शुरू हुई । यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रियंका गांधी ,मिराया वाड्रा ,गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे । यात्रा के दौरान लोगों का भारी हुजूम उमड़ा ।लोगों ने जगह-जगह राहुल गांधी का स्वागत किया ।राहुल गांधी ने आज यात्रा के दौरान चलते चलते अलग-अलग समूह के लोगों से मुलाकात की।

मुस्लिम युवाओं ने रखी अपनी बात

मुस्लिम युवाओं ने राहुल गांधी से केंद्र सरकार द्वारा मौलाना आजाद नेशनल फैलोशिप बंद किए जाने सहित कई मुद्दे उठाए वही राजस्थान में उर्दू शिक्षकों की भर्ती का मामला भी उठाया इस पर राहुल गांधी ने गोविंद सिंह डोटासरा को इशारा कर उर्दू शिक्षकों की समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए उर्दू शिक्षकों ने तो गोविंद सिंह डोटासरा पर भी उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया

दलित संगठनों ने दलितों पर अत्याचार का मुद्दा उठाया

यात्रा के दौरान दलित संगठनों के युवाओं ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की। युवाओं ने भाजपा सरकार द्वारा 2 अप्रैल 2018 में भारत बंद के दौरान एससी, एसटी समुदाय के युवाओं पर दर्ज मुकदमों को हटाने की मांग रखी ।और जमीनों से जुड़े मुद्दे उठाए। साथ ही उन्होंने दलितों पर बढ़ रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाया ।साथ निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग भी रखी। संविदा में भी एससी, एसटी और ओबीसी की भर्तियों की बात रखी। समूह की बात राहुल गांधी ने गंभीरता से सुनी और साथ में चल रहे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से राज्य से जुड़े मुद्दों पर मुख्यमंत्री गहलोत से बात कर कार्यवाही करने को कहा । दोनों समूह के लोग ही राहुल गांधी के रवैया से खुश नजर आए। उनका कहना था कि दलित समाज हो या अल्पसंख्यक समुदाय का वोट बैंक माना जाता है । लेकिन इनके काम नहीं होने से सबसे ज्यादा नाराजगी भी लोगों में है। इसलिए राहुल गांधी से शिकायत करना जरूरी था। राहुल गांधी ने राजस्थान में दलित समुदाय के विकास एवं कल्याण के लिए काम कर रहे अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, सेंटर फॉर दलित राइट्स, राजस्थान बाल्मीकि मंच ,उड़ान, मानव सेवा समिति, आगाज फाउंडेशन, राइस रिसर्च सेंटर ,अंबेडकर स्टडी सेंटर, जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों एवं इस समुदाय से जुड़े कई अन्य लोगों से भी बातचीत की । बातचीत के दौरान लोगों ने सरकार की योजनाओं की तारीफ की तो कुछ बेहतरी के लिए सुझाव दिए । वहीं अपनी मांगे भी रखी। राहुल गांधी ने उन सभी की बातें सुनी और साथ में बैठे । मुख्यमंत्री से राज्य स्तर की समस्याओं के समाधान राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान को कॉन्स्टिट्यूशन दलितों ने दिया। इसे कभी भूलना नहीं चाहिए । उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का जो पावर स्ट्रक्चर है ,चाहे वह प्रशासन हो ,जुडिशरी हो, या मीडिया हो, उनमें sc-st ओबीसी की भागीदारी उतनी नहीं है, जितनी होनी चाहिए। बाबासाहेब आंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलकर ही इस स्थिति को बदला जा सकता है । यात्रा की शाम के सत्र में मुख्य रूप से युवाओं का दो समूह राहुल गांधी के साथ चला। पहला चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं दूसरे समूह में आदिवासी समुदाय के युवा। आदिवासी समाज के युवाओं ने भी आदिवासी समाज की मांगों को रखा। आदिवासियों को बेदखल करने का विषय उठाया । साथ ही आदिवासियों को जंगलों में ही जमीन बेदखल करने का मुद्दा उठाया। यात्रा के दौरान सभी वर्गों की भागीदारी जोरदार देखी जा रही है दौरान जबरदस्त

जनसैलाब को देखते हुए जयराम रमेश ने कहा कि भारत यात्रा में सवाई माधोपुर में मिला है वाकई में तारीफ के काबिल है और यहां के लोग बहुत ही उत्साह के साथ घंटों इंतजार कर यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। यात्रा के दौरान सड़क के दोनों किनारों पर लोग घरों की छतों पर खड़े हुए इंतजार करते हुए नजर आए। कई स्थानों पर लोगों ने राहुल गांधी पर फूलों की बरसात की, तो कई स्थानों पर देसी अंदाज में मंगल गीत गाकर और नाच कूद कर उनका स्वागत किया उनका नाश्ता कर स्वागत किया।

यात्रा के 100 वें दिन जयपुर में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

यात्रा के संयोजक जयराम रमेश ने बताया कि 16 दिसंबर दोपहर 1:00 बजे दौसा जिले में राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे 16 दिसंबर को जयपुर में यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर एक कार्यक्रम रखा गया है जिसमें मुख्य गायिका सुनिधि चौहान होगी 16 दिसंबर को हिमाचल के सभी कांग्रेस विधायक और वहां के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे 19 दिसंबर को अलवर में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा

रैली में सभी जातियों वर्गों धर्मों के लोग शामिल

गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि राहुल जी के नेतृत्व में युवा, महिला सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोग एक साथ चल रहे हैं और यही है भारत जोड़ो यात्रा का मकसद । यहां पर कोई किसी तरह का भेदभाव होगा। यही भारत की ऐसी परिकल्पना है जो आजादी के दीवानों ने की थी । महात्मा गांधी और अंबेडकर साहब ने की थी। पिछले 8 सालों से जो नफरत का माहौल बन रहा है । उससे देश को नुकसान पहुंचा है। इसलिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं और इस यात्रा में सभी जाति धर्म के लोग बढ़-चढ़कर स्वागत कर रहे हैं और जो भी रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.