सवाई माधोपुर ।भारत जोड़ों यात्रा में आज कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी से यात्रा के दौरान आल इंडिया कांग्रेस ओबीसी विभाग के नेशनल कोर्डिनेटर राजेन्द्र सेन ने भी मुलाकात की। सैन ने प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश में 55% मतदाता अन्य पिछड़ा वर्ग से है। प्रदेश में 21% आरक्षण ओबीसी को दिया जा रहा है। जबकि केन्द्र में 27% आरक्षण लागू है। उच्चतम न्यायालय ने ईडब्लूएस आरक्षण को मान्यता देने पर प्रदेश में एससी 16% , एसटी 12% ओबीसी 21%, एम बी सी 5%, ई डब्लू एस 10 % कुल 64% आरक्षण दिया जा रहा है ।अतः अब न्यायालय की 50% से अधिक आरक्षण नहीं देने की सीमा समाप्त हो गयी है। इसलिये ओबीसी को आरक्षण 21% से बढ़ाकर 27% दिए जाने की मांग कि एवं कहा कि आप मुख्यमंत्री को कहो कि ओबीसी का आरक्षण बढ़ाकर 27% किया जाए । इससे ओबीसी के मतदाताओं का रुझान कांग्रेस के पक्ष होगा और कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ेगा । इससे प्रदेश में पुनः भारी बहुमत से कांग्रेस की सत्ता बनेगी। राहुल गांधी ने अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण और अधिकारो के लिये आश्वस्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.