जयपुर। गहलोत सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाहर कला केंद्र में राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। गहलोत ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान गहलोत सरकार द्वारा चार साल में कराये गए विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया। गहलोत के साथ राज्य के प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, रसद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, भजन लाल जाटव, शाले मोहम्मद, बृजेंद्र सिंह ओला, गोविंद राम मेघवाल, मुरारी लाल मीणा, सुभाष गर्ग, सहित अधिकांश विधायक मौजूद रहे। इससे पूर्व गहलोत ने एक ऐप भी लांच किया।

संबोधन

गहलोत ने कहा कि हमने सरकार बनने के साथ ही पहले दिन ही कैबिनेट की बैठक में पार्टी के मेनिफेस्टो को सीएस को सौंपकर लागू करने के निर्देश दिए। सत्तर फीसदी वादे पूरे कर दिए। जनता को देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विकास कार्यों की लंबी फैहरिस्त है। कोरोना काल में प्रबंधन की केंद्र सरकार और डब्लूयूएचओ ने भी तारीफ की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.