जयपुर ।जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज पृथ्वीराज नगर इलाके में बीसलपुर परियोजना की प्रगति का मौका मुआयना किया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि पृथ्वीराज नगर की सभी कॉलोनियों में बीसलपुर परियोजना को आगामी 5 महीने में पूरा किया जाए । इसके लिए परियोजना में मेन पावर एवं अधिक संसाधन लगाकर प्रोजेक्ट को समय पर पूरा किया जाए। जिससे लोगों को जल्दी ही इस परियोजना का लाभ मिल सके।

उन्होंने परियोजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया और इलाके में 19 उच्च जलाशयों के निर्माण करने के लिए भी स्वच्छ जलाश्यों से मैं पंप हाउसों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही परियोजना के तहत कुल 1008.70 किलोमीटर ट्रांसमिशन राईनजिंग मैन व वितरण पाइप लाइनों को बिछाने और जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता सुधांशु दीक्षित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे । आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जेडीए और जिला प्रशासन को पृथ्वीराज नगर में जल्द से जल्द बीसलपुर परियोजना के पानी पहुंचाने का निर्देश दिया है । इसके लिए सरकार ने 563 करोड रुपए की स्वीकृति दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.