जयपुर। पीड़ित व्यक्तियों की सेवा करना नेकी का मार्ग है । समाज की भलाई के लिए काम करने वाले ही धरती को सुन्दर रूप देते हैं ।समर्पण संस्था द्वारा प्रस्तावित दादा- पोता निवास वृद्धजनों व निराश्रित बच्चों के लिए बेहतर साबित होगा । उक्त विचार आज समर्पण संस्था की ओर से आयोजित समर्पण आश्रय केयर भवन शिलान्यास व दानदाता सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बस्सी विधायक  लक्ष्मण मीना ने व्यक्त किये ।

इससे पूर्व विधायक  लक्ष्मण मीना के साथ समर्पण संस्था पदाधिकारियों ने विधिपूर्वक “ समर्पण आश्रय केयर भवन “ का शिलान्यास किया । शिलान्यास की पूजा संस्था के मुख्य संरक्षक  कमल नयन खण्डेलवाल ने पूर्ण करवायी । 

  दानदाता सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे कोषाध्यक्ष  राम अवतार नागरवाल, सुश्री अंजली माल्या व सुवज्ञा माल्या ने उच्चारित करवाया ।

संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने संस्था गतिविधियों व आश्रय केयर भवन की जानकारी देते हुए सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया ।

  इस अवसर पर निर्माण के लिए सहयोग राशि भेंट करने वाले सभी दानदाताओ को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आई. ए. एस. डॉ. बी. एल जाटावत व आईएएस  ओ. पी. बैरवा , समाजसेवी एडवोकेट बी.पी. अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किये ।

   टोंक से आये लोक कलाकार  सीताराम ने एक लोकनृत्य प्रस्तुत किया । कवि राम लाल रोशन व गायक  रमेश कुमार बैरवा ने गीत प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधान आयकर आयुक्त  अनिल कुमार जैन , सेवानिवृत्त आई एफएस  दीप चन्द बैरवा, सेवानिवृत्त आईआरएएस  सी. एल. वर्मा , उप प्रधान  सोनिया बैरवा, राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग के अपर आयकर आयुक्त आर. के. बैरवा, टैक्स सलाहकार संघ के अध्यक्ष  शैलेन्द्र अग्रवाल, पेंशन विभाग से सेवानिवृत्त उपनिदेशक  हीरा लाल बैरवा, बैरवा शिक्षा प्रचार व सहायतार्थ समिति के अध्यक्ष  एस के बैरवा, ग्राम पंचायत सिन्दौली की सरपंच  पूजा बैरवा, अलाइव आर्ट्स आर्किटेक्टस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आर्किटेक्ट राम प्रसाद लोदिया, कृष्णा कन्स्ट्रक्शन्स कम्पनी के प्रोपराइटर  मदन लाल वर्मा , साहित्यकार व समाज सेविका डॉ. किरण देवल उपस्थित रहे । 

  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान मुख्य संरक्षक जनाब अब्दुल सलाम जौहर ने निर्माण कार्य में सभी से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि अपनी आमदनी का एक भाग समाज की भलाई के लिए खर्च करना चाहिये । मुख्य सलाहकार व पूर्व ज़िला न्यायाधीश  उदय चन्द बारूपाल ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया ।मंच संचालन आकाशवाणी की एंकर  शिवाली गुप्ता ने किया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.