जयपुर। प्रतापनगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन गैंमलिंग ऐप के माध्यम से कॉल सेंटर चलाकर सट्टे की कार्यवाही करते 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सट्टा चलाने के लिए काम करने आ रहे चार कंप्यूटर मय सीपीयू, दो लैपटॉप, पांच मोबाइल इत्यादि के साथ करोड़ों का हिसाब- किताब बरामद किया है। जयपुर पुलिस के उपायुक्त ज्ञान चंद यादव ने बताया कि प्रताप नगर थाने के पुलिस निरीक्षक मानवेंद्र सिंह को सूचना मिली कि सेक्टर 26 प्रताप नगर जयपुर मैं 10 -12 लोग रूपयों का दाव लगाकर सट्टे की खाईवाली करते हैं।

जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उपायुक्त अवनीश कुमार के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर राम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम ने छापा मारकर 12 कंप्यूटर ऑपरेटरों को सीपीयू मोबाइल लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साथियों सहित ऑनलाइन गेमिंग एप स्काई एक्सचेंज एप्लीकेशन के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सट्टे की खाईवाली करते गिरफ्तार किया है। ये लोग व्हाट्सएप ग्रुप पर यूटी अमाउंट के स्क्रीनशॉट प्राप्त कर ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों को आईडी पासवर्ड बता कर उपलब्ध करवाते हैं । जितने रुपए उक्त व्यक्तियों के पास आते हैं उनके पॉइ क्रिकेट ,लूडो, केसिनो, तीन पत्ती मैं ऑनलाइन गेम ट्स पर सट्टा लगाकर खाईवाली करते है। पुलिस ने विशाल यादव पुत्र देवेंद्र गांव खानपुर थाना नारनौल हरियाणा ,मुकेश झांझरिया पुत्र भंवर सिंह जाट निवासी गुडा जिला झुंझुनू, आदिल खान पुत्र नवाब खान ,गुजराती मुसलमान पुराना जालूपुरा ,अमन शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा जाति ब्राह्मण तिवारी मोहल्ला बसवा रोड बांदीकुई जिला दौसा, योगेश कुमार सुखराम जाति जाट मिर्जाबाद थाना बलारा जिला सीकर, पंकज पुत्र राजकुमार जाति मेघवाल. सुनील पुत्र राम सिंह जाति जाट निवासी हनुमानगढ़ ,सुरेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह जाति जाट निवासी का जिला थाना झुंझुनू ,सुदीप संदीप कुमार पुत्र दयाल चंद जाति जाट पिलानी जिला झुंझुनू, अब्दुल रशीद जाति मुसलमान संसार चंद्र रोड जालूपुरा ,प्रवीण कुमार पुत्र लक्ष्मण कुमार धोबी कोटपूतली जिला जयपुर, अंकित यादव पुत्र अमर सिंह यादव मंडी मोहल्ला रामलीला मैदान के पास विराटनगर को गिरफ्तार किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.