डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का भी होगा लोकार्पण

गंगापुर सिटी ।बामनवास उपखंड के कोयला गांव में नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में शिव परिवार, हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में  कलश यात्रा में महिलाओं में भक्ति के प्रति श्रद्धा झलकती दिखाई दी। कलश यात्रा में शामिल इन महिलाओं ने तेज गर्मी एवं धूप की परवाह किए बिना करीब तीन घंटे तक सिर पर कलश रखकर अपनी ईश भक्ति प्रदर्शित की। कलश यात्रा में कोयला के अलावा बाढ़ कोयला, सारंगपुरा की महिलाओं ने हिस्सा लिया। इससे पूर्व बस स्टैंड स्थित सत्संग भवन पर मध्य प्रदेश से आए प्रकांड पंडित जनों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ ध्वज एवं कलशों का पूजन कराया गया।

डीजे की धुन के साथ सभी महिलाएं अपने माथे पर कलश रखकर यहां से रवाना हुई। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु नाचते- गाते आयोजन स्थल तक पहुंचे। इस बीच कलश यात्रा का जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर भी स्वागत किया गया। आयोजन से जुड़े गंगापुर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान कन्हैया लाल बैरवा के अनुसार छह दिवसीय कार्यक्रम के तहत 24 मई तक मंदिर में रामायण पाठ होगा। वहीं 25 मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होगा। 26 मई को भंडारा होगा। गोपाल लाल मीणा ने बताया कि 25 एवं 26 मई को दो दिवसीय पद एवं सुड्डा दंगल भी होगा। जिसमें विभिन्न स्थानों की मंडलिया अपनी रचनाओं की प्रस्तुतियां देंगी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.