किरोड़ी लाल मीणा से की न्याय दिलाने की मांग

खंडार। खबर सवाई माधोपुर के खंडार तहसील के छारड़ा गांव से हैं जहां एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। महिला कह रही है कि यहां गांव में किसी दलित युवक और दबंग के बीच विवाद हुआ था और उसे विवाद में एक युवक की मौत हो गई ।उसके बाद पुलिस प्रशासन ने हत्या के आरोप में दलित युवक और उसके परिजनों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। घटना के बाद गांव के कुछ दबंग परिवारों ने वहां रह रहे दलित परिवार के लोगों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उनकी गेहूं और चने की 10 12 बीघा में की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला कर फसल को नष्ट कर दिए उनके बोरवेल को तोड़ दिया बोरवेल में पत्थर भर दिए मकान तोड़ दिया और उन्हें गांव छोड़कर भागने के लिए मजबूर किया जा रहा है पीड़ित महिला का कहना है कि जिन्होंने अपराध किया है उनका कोर्ट ने सजा दे दी है वह जेल में है हमारा उनसे कोई लेना-देना नहीं है और उनकी आड़ में हमारे खेती की जमीन छीना हमारे घरों को तोड़ना हमारे को जान से मारने की धमकी देना मारपीट करना और प्रताड़ित करना लगातार हो रहा है पुलिस प्रशासन में शिकायत के बावजूद भी किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई है पीड़िता ने डॉक्टर किरोडी लाल मीणा और स्थानीय विधायक जितेंद्र गोठवाल से न्याय दिलाने की मांग की है।

आपको बता दें कि ग्रामीण इलाकों में इसी तरह से दलित वर्ग की जमीन छिनी जाती है। पुलिस ने इस मामले में बात करने से इनकार कर दिया है ।फिलहाल तो महिला का यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला पुलिस प्रशासन और सरकार से न्याय दिलाने की मांग कर रही है। उसका कहना है कि जो भी यदि आरोपी है उन्हें सरकार प्रशासन कोर्ट सजा दे हमें उससे कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन जब हमारा कोई कसूर नहीं है तो आखिरकार हमें किस बात की सजा दी जा रही है। हमें मरने को क्यों मजबूर किया जा रहा है । यदि हमारे साथ कुछ भी होता है, हमारे बच्चों के साथ कुछ भी होता है, तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की और सरकार की होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.