नई दिल्ली। शेखावाटी के लिए बड़ी खबर है नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच बैठक हुई और बैठक में ताजेवाला हेड वर्क्स के पानी को लेकर दोनों राज्यों के बीच में सहमति बन गई है । सहमति के बाद अब राजस्थान के चूरू, सीकर और झुंझुनू के लोगों को ताजेवाला हेडर का पानी मिल सकेगा ।

इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि महावीर पर नया बैराज बनाकर राजस्थान पानी ले सकता है। ओखला और ताजेवाला के बीच में महावीर पर बैराज बनाकर आसानी से पानी लेने से शेखावाटी सीकर , और झुंझुनू और चूरू के लोगों को फायदा मिलेगा हरियाणा के सुझाव पर बैराज बनेगा तो नदियों को भी जोड़ा जा सकेगा लेकिन महावीर पर बैराज बनेगा तो राजस्थानी पानी का इंतजार और लंबा होगा केंद्रीय जल आयोग ने हरियाणा को कहा की ताजा वाला से ही पानी दिया जाए महेश को लेकर राजस्थान का भी यही कहना है कि फिलहाल ताजेवाला से पानी मिलना चाहिए और आज मामले की गंभीरता को देखते हुए ताजा वाला है मैं केंद्रीय जल आयोग में अध्यक्ष खुशविंदर बोहरा राजस्थान के एक्स जल संसाधन अभय कुमार अतिरिक्त जल संसाधन भवन भास्कर और हरियाणा के सचिव पंकज अग्रवाल मौजूद रहे और इन सब की मौजूदगी में हरियाणा और राजस्थान के बीच राज्य वाले के पानी को लेकर सहमति बन गई अब मान जा रहा है कि इससे राजस्थान के लोगों को खासतौर पर शेखावाटी के सीकर झुंझुनू और चूरू के लोगों को पीने और सिंचाई का पानी मिल सकेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.