जयपुर। जलमहल के सामने के नेशनल हाईवे- संख्या 8 पर भी लोगों ने सड़क पर अवैध रुप से होर्डिंग लगाकर कब्जा कर लिया है। यहां पर स्थानीय व्यापारियों ने पार्किंग को छोड़कर सड़क पर ही अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के होर्डिंग लगाकर कब्जा कर लिया गया है। इन होर्डिंग्स से कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है। सबसे खास बात है कि यहां पर 24 घंटे यातायात चलता है। जलमहल से लेकर आमेर घाटी तक पर्यटकों की जमावड़ा रहता है। एनएच आठ होने के कारण पूरे दिनभर जयपुर से दिल्ली वाले वाहनों की आवाजाही रहती है। इसके बावजूद कुछ व्यापारियों ने सड़क सीमा पर ही कब्जा कर लिया। सबसे खास बात है कि नगर निगम में इसकी शिकायत होने के बावजूद भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई । जबकि यहां नोन- वेंडिंग जोन का बोर्ड भी लगा हुआ है। इसके बावजूद भी लोग न जाने क्यों सड़क तक अपने बैनर, बोर्ड लगाकर सड़क पर ट्रेफिक जाम और दुर्घटनाओँ को आमंत्रण देते हैं। नगर निगम को इस तरह के अवैध होर्डिंग्स , बैनर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर जुर्माना लगना चाहिए जिससे दूसरे लोग इस तरह अतिक्रमण नहीं करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.