जयपुर। देश के सबसे बड़े समाचार पत्र दैनिक भास्कर समूह के देशभर में कार्यालयों पर आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ छापे की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर यह कार्यवाही दैनिक भास्कर समूह के मालिकों के घरों और उनकी फैक्ट्रियों पर भी की गई। हालांकि जयपुर आयकर विभाग के अधिकारियों ने किसी भी तरह की कार्यवाही से इनकार किया है। लेकिन जानकार सूत्रों का कहना है कि यह कार्यवाही भास्कर परिवार पर केंद्र सरकार के निर्देश पर ही की गई है। कार्रवाई के पीछे सबसे बड़ा कारण दैनिक भास्कर समूह का लगातार सरकार के खिलाफ एक के बाद एक करके समाचार प्रकाशित करना भी माना जा रहा है। बताया जा रहा है, जिस बेबाकी से भास्कर ने सरकार को टारगेट करते हुए समाचार प्रकाशित किए है ,उसके बाद से सरकार भास्कर के खिलाफ गड़बड़ियों के सबूत जुटा रही थी। अब सरकार छापे डालकर दबाव बना सकेगी। ये कार्रवाई
भोपाल, अहमदाबाद, मुंबई, इंदौर, जयपुर में एक साथ छापा मारा गया। जयपुर जेएलएन मार्ग मुख्यालय पर भी आयकर टीम पहुंची,टीम में 30 से 40 आयकर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में जब्त किए जा रहे दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। आयकर विभाग की स्टेट विंग ने जानकारी से इंकार किया है। पूरी कार्रवाई मेंं आयकर विभाग, सेंट्रल विंग की दिल्ली मुंबई की टीमें जुटी हुुुई है। आयकर विभाग ने भास्कर के दो दर्जन स्थानों पर करीब 800 कर्मचारी इस पूरी कार्यवाही में ही जुटे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.