अलवर। पूर्व मंत्री और लोकसभा सांसद डॅा. जसकौर मीणा के कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना को बीजेपी के कार्यकर्ता रोहिताश्व के विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल बीजेपी कार्यकर्ता रोहताश्व ने मंच से पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना को मंच पर बैठने का विरोध किया। रोहताश्व ने मंच से खड़े होकर हेमसिंह को उठाने की बात कही। हालांकि इस दौरान सांसद जसकौर मीणा और मंच पर बैठे अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें समझाने का प्रयास किया ।

इसके बावजूद हेमसिंह का विरोध जारी रहा। इस पर हेमसिंह भड़ाना भी आक्रोशित हो गए और उन्होंने भी बीजेपी कार्यकर्ता को मंच से उठाने की बात कही। हेम सिंह भड़ाना और रोहताश्व के समर्थक भी मंच पर आमने- सामने हो गए। जिन्हें वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने रोकने का भी प्रयास किया। इसके बावजूद भी मंच पर बैठे रोहताश्व ने कहा कि जो पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ चुका हो उसे मंच पर बैठने का अधिकार नहीं है। इस पर जसकौर मीणा ने कहा कि पार्टी में जाना- आना चलता रहता है। लेकिन जो पार्टी के वरिष्ठ नेता है मंत्री रहे हैं, दो बार विधायक रहे हैं। उनकी वरिष्ठता का ख्याल रखना पड़ता है। जसकौर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। हालांकि एक बारगी मंच पर भड़ाना के समर्थकों के आने से हाथापाई के हालात हो गए। बाद में जसकौर मीणा ने दोनों को शांत कराकर कार्यकर्ताओँ को संबोधित किया। भड़ाना ने कहा कि इस तरह का रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ता को भी पार्टी के नेतृत्व और वरिष्ठ नेताओं की बात माननी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.