जयपुर। राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर पत्रकार संगठन आईजेएफडब्ल्यू की ओर से जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दिया गया। आईजेएफडब्ल्यू के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में दिया गया। जितेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पत्रकारों पर आएदिन हमले हो रहे है। झूठे मुकदमें दर्ज हो रहे हैं। सरकार से विधानसभा सत्र में इन्हें रोकने के लिए विधानसभा सत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शित किया गया है। आईएफजेडब्ल्यू के जिला सचिव भारत पारीक ने बताया कि संगठन की ओर से पिछले चार साल से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की जा रही है और सरकार बार- बार मसौदा तैयार करने की बात भी कह रही है। इसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही से ये अभी तक परवान नहीं चढ़ा है। ऐसे में राज्य सरकार से मांग है कि इस विधानसभा सत्र में ही ये कानून लाकर पत्रकारों को राहत दे। धरने पर संगठन के 11 पदाधिकारियों के अलावा पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा, आईएफजेडब्ल्यू के जिला महासचिव विजेंद्र जायसवाल, उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, जयराम शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रभाकर शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह राजावत, गिरिराज गुर्जर, मांगीलाल पारीक, हरिसिंह सोलंकी, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.