हेलेना -जोधपुर पुलिस की साझा कार्रवाई

जोधपुर ,जयपुर की सीमा लांघी, भरतपुर में पकड़ा गया

भरतपुर। हलेना। (विष्णु मित्तल संवाददाता) जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 स्थित हलैना थाना क्षेत्र के आमौली टोल प्लाजा पर जोधपुर की नारकोटिक्स दल तथा हलैना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ से भरा एक ट्रक पकडा। पुलिस ने ट्रक में सवार तीन जनों को हिरासत में लिया है। ट्रक से बरामद किए मादक पदार्थ का बाजार भाव करोडों में आंका जा रहा है। उक्त कार्यवाही से मादक पदार्थ कारोबार से जुडे लोगों में खलबली मच गई। ,ये मादक पदार्थ से भरा ट्रक जोधपुर से भरतपुर की ओर जा रहा था। उक्त मादक पदार्थ के व्यापार से कौन-कौन जुडे हुए और ये कहां से कहां को जा रहा था,जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। सायं तक उक्त प्रकरण को लेकर मामला दर्ज नही हुआ है और कार्यवाही जारी है। थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर ने बताया कि एसपी देवेन्द्रसिंह विश्नोई ने जयपुर से भरतपुर की ओर मादक पदार्थ से भरा ट्रक के आने की सूचना दी,जिस पर हलैना पुलिस ने मय जाप्ता के आमौली टोल पर नाकाबन्दी की,उक्त ट्रक के पीछे से जोधपुर की नारकोटिक्स टीम भी पीछा कर रही थी,जो टीम जोधपुर,अजमेर,जयपुर,दौसा जिले की सीमा में ट्रक को नही पकड सकी। जिस पर ट्रक को जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 स्थित हलैना थाना क्षेत्र के आमौली टोल प्लाजा पर हलैना पुलिस ने पकडा और हलैना पुलिस एवं नारकोटिक्स टीम ट्रक को हलैना थाना लेकर पहुंचे। जिसमें सवार तीन लोगों को नारकोटिक्स टीम ने हिरासत में ले लिया। ट्रक की तलाशी ली,जिसमें भारी मात्रा में मादक भरा निकला। मादक पदार्थ के बैगों के ऊपर चावल के कटटे रखे थे। पूछताछ में ट्रक में सवार लोगों ने ट्रक में चावल भरा होना बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें मादक पदार्थ भरा निकला। बरामद किए गए मादक पदार्थ की बाजार भाव एक करोड से अधिक बताया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.