जयपुर। राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने आज राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन देकर प्रदेश में दलितों और महिलाओं रोकने की की मांग की। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। बताया कि जब से राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है दलितों का महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है। भरतपुर, करौली ,जालोर,पाली, जोधपुर ,जैसलमेर ,बाड़मेर में महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं और दलितों को मॉब लिंचिंग करके मारा जा रहा है। सरकार को राज्यपाल निर्देशित करें कि घटनाओं पर अंकुश लगाएं और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें। जो भी मॉब लिंचिंग का शिकार हुए हैं उनके परिजनों को ₹50 लाख का मुआवजा दें । बाबा ने कहा कि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है और दलित वर्ग पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं । राज्यपाल अपनी शक्तियों का प्रयोग कर दलितों की रक्षा सुनिश्चित करें। ज्ञापन देने वालों में बसपा के प्रदेश प्रभारी हरि सिंह तेंगुरिया ,सीताराम चेला, अमर सिंह बंशीवाल ,प्रदेश महासचिव प्रेम बारूपाल ,प्रदेश महासचिव भोला सिंह बाजीगर, पूर्व विधायक पूरणमल सैनी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.