झुंझुनू। नवलगढ़ के सर्राफा कारोबारी सुरेश सोनी से बदमाशों ने पांच लाख की फिरौती मांगी । पीड़ित व्यापारी ने स्थानीय पुलिस को फिरौती मांगने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने व्यापारी को जिन नम्बरों से फोन कर फिरौती मांगी गई थी उन नंबरों के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर पास ही के लांबा गांव से राजपाल नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कार्यवाही पीड़ित व्यापारी की सूचना के 2 घंटे में अंजाम दे दिया। पुलिस और व्यापारी की सतर्कता से नवलगढ़ में एक बड़ा हादसा टल गया और व्यापारी ने राहत महसूस की ।नवलगढ़ के व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी पुलिस की कार्यवाही की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया। आपको बता दें कि आरोपी राजपाल ने व्यापारी को ₹500000 नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.