जयपुर । राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में होने हैं लेकिन उससे पहले ही सामाजिक संगठनों ने अपनी -अपनी जातीय संख्या के आधार पर विधानसभा सीटों पर ताल ठोकना शुरू कर दिया है। राजस्थान में अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा ने भी प्रदेश की 19 सीटों पर अपना दावा ठोका है । बागड़ा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्री नारायण बागड़ा ने कहा कि जब देश में सभी अपनी -अपनी समाज के वोटों के आधार पर विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी जताते हैं तो फिर बागड़ा समाज को इसमें अपनी दावेदारी करने में पीछे नहीं रहना चाहिए। इसलिए इस बार बागड़ा समाज राजस्थान की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों से 19 सीटों पर प्रत्याशियों को टिकट देने की मांग करेगा। यह बात उन्होंने आज जयपुर सीकर रोड स्थित उदयपुरिया में आयोजित बागड़ा समाज के प्रतिभा सम्मान व जनप्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान समारोह कही। देशभर की ढाई सौ से ज्यादा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में देश भर से आए जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता शामिल हुए । समारोह का मंच संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता पुरषोत्तम शर्मा और व्यवस्था शिक्षाविद राधेश्याम मेहता ने की। बागड़ा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्री नारायण बागड़ा ने कहा कि यह समाज कृषि से जुड़ा हुआ है और प्रदेश के 19 विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों को बागड़ा समाज की उपेक्षा करना महंगा पड़ सकता है। इसलिए हम समय रहते सभी पार्टियों से हमारा हक जरूर मांगेंगे ,जो पार्टी हमारे समाज के लोगों को टिकट देगी उन्हीं का चुनाव में समर्थन करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.