Bhgvant Maan CM

पंजाब। आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनका शपथ ग्रहण समारोह पंजाब के नवांशहर में भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में हुआ। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित है भगवत सिंह मान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मान ने पंजाबी भाषा में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। राज्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री के अलावा किसी और मंत्री का शपथ ग्रहण नहीं हुआ । इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे कई लोगों ने पीली पगड़ी पहनी थी। समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित दिल्ली सरकार का पूरा मंत्रिमंडल मौजूद रहा।

मान बोले

इस मौके पर भगवंत सिंह मान बोले मुझे इस प्यार का कर्ज चुकाने के लिए कई जन्म लेने पड़ेंगे। आपने 10 मार्च को इतिहास रच दिया। कल अगर कोई पूछे कि लोगों ने बिना लालच व बिना डरकर के वोट देना कब शुरू किया था तो जवाब होगा 20 फरवरी 2022 को। उन्होंने लोगों से कहा कि मैं सभी नए नए विधायकों से अपील करता हूं कि घमंड नहीं करें। कहीं नारेबाजी नहीं करनी है। जिन्होंने वोट नहीं दिया है उनके लिए मुख्यमंत्री हैं। उनकी भी सरकार है। जनता जब चाहे तो आसमान पर, जब चाहे तो जमीन पर ला सकती है ।उन्होंने भगत सिंह की एक बात दोहराई ” इश्क करना सब का पैदाइशी हक है, क्यों ना इस बार वतन की सरजमी को महबूब बना लिया जाए ” भगवंत मान ने कहा कि हम अपना मुल्क ठीक करेंगे । आपके लिए यही रहेंगे और काम करेंगे। बेरोजगारी , खेते, भ्रष्टाचार ,स्कूल, अस्पताल सहित कई मसलों पर यहां काम करना है । हमें आपके सहयोग की जरूरत होगी ।उन्होंने कहा कि पंजाब में ऐसे स्कूल और अस्पताल बनाएंगे कि बाहर वाले भी यहां आ कर देखेंगे। साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का भी आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.