जयपुर। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध बढ़ता देख राजनीतिक दलों में भी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार केंद्र सरकार पर हल्ला बोल ही रहे है कि केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय परियोजना नहीं बना रही। जबकि 25 सांसद राजस्थान से जलसंसाधन मंत्री राजस्थान से है। इसके बावजूद ईआरसीपी की उपेक्षा की जा रही है। ईआरसीपी को लेकर 13 जिलों में लोगों में भी आक्रोश भी बढ़ रहा है। ऐसे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का ये बड़ा निर्णय है। जिसमें उन्होंने ईआरसीपी से जु़ड़े सभी पार्टी जनप्रतिनिधियों को बुलाया। भाजपा मुख्यालय में इस बात को लेकर चर्चा की जिससे इस समस्या का समाधान किया जा सके। बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़, डॅा किरोड़ी लाल मीणा, सहित कई नेता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.