जयपुर। लोग डॅाक्टरों को धरती का भगवान कहते है। कहीं न कहीं ये सच भी है लेकिन एक इंसान को आप भगवान का दर्जा देने की भूल नहीं करें। क्योंकि जैसे ही हम डॅाक्टरों को भगवान का दर्जा देते है वो अपना फर्ज भूल जाते है। दरअसल इस संसार में जो भी आया है सबके कर्म तय है। जिसे जो कर्म मिला है वो वही कर रहा है । जिन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की वो डॅाक्टर बनकर सेवा कर रहे है। जिन्होंने फौज की ट्रेनिंग ली वो देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे है। जिन्होंने पुलिस की ट्रेनिंग ली वे आंतरिक सुरक्षा कर रहे है। इसी तरह से सभी लोग अपने -अपने कर्तव्य का निर्वहन इमानदारी से कर रहे है। लेकिन कुछ सालों में डॅाक्टर्स ने भी अपने पेशे को इतना पेशेवर बना दिया है कि इन्हें अब भगवान कहने में झिझक होती है। इसके पीछे डॅाक्टर्स की भी मजबूरी है क्योंकि वे डॅाक्टर बनने का सफर ही बड़ी मुश्किल से तय करके आते है। अपना और अपने परिवार का बहुत बड़ा अर्थ खर्च चुके होते हैं ऐसे में उनका पैसे के लिए भागना जरुरी है। लेकिन पैसे लेकर इलाज करना भी किसी तपस्या से कम नहीं है। दुनियां में ऐसे भी डॅाक्टर है जिन्होंने पैसों के लिए इस प्रोफेशन को ही दागदार बना दिया जिसके चलते इस सम्मानजनक पेशे के प्रति भी लोगों का नजरिया बदला है। लेकिन ये भी तय है कि जिसकी ऊपर से ही टूट जाती है उसे डॅाक्टर भी नहीं बचा पाते है। इसलिए डॅाक्टर भी अन्य दूसरे पेशेवर इंसानों की तरह ही अपने पेशे का पालन कर रहे है लेकिन भगवान तो कतई नहीं है।

भगवान बनने के स्थान पर भगवान जैसा बनने का संकल्प जरुर ले

डॅाक्टर्स डे पर डॅाक्टर इस बात का संकल्प जरुर ले कि उन्हें ईश्वर ने पढ़ाई करने के बाद डॅाक्टर का पेशा चुनने का अवसर दिया है तो उनकी लापरवाही से किसी की जान नहीं जानी चाहिए। जहां तक संभव हो वे लोगों की जान बचाने की कोशिश करे । भगवान नहीं तो कम से कम भगवान के पद चिन्हों पर तो चलने की कोशिश करे। क्योंकि लोग डॅाक्टरों में धरती का भगवान देखते है तो कम से कम उनके भरोसे को पैसों की खातिर नहीं तोड़े। अपने कर्म के साथ अपने आचरण और व्यवहार में भी वही शालिनता और गंभीरता लाए। ना कि लंबी लाइन में लगने के बाद आपके सामने बैठे मरीज से सीधी बात करना तो दूर उसकी जांच करना तो दूर उसका मर्ज भी दूर से पूछकर जल्दी से पीछा छुड़ाने की आदत तो बदले। हो सकता है आपकी दवा से नहीं आपके व्यवहार से ही उसकी आधी बीमारी ठीक हो जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.