जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सांगानेर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा आयोजित राज्य महिला सदन की 12 आवासनियों के सामूहिक विवाहसमारोह में पहुंचकर वर वधु को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया । गहलोत ने इस मौके पर विभाग और भामाशाह के द्वारा दिए जा रहे गृहस्थी के सामान का अवलोकन भी किया। उन्होंने उपस्थित परिवार जनों को बधाई दी। साथ ही गायत्री मंत्र परिवार द्वारा पानी ग्रहण संस्कार के लिए तैयार किए गए पांडाल में जाकर पूजा अर्चना की। इससे पूर्व सांगानेर पहुंचने पर जगह-जगह लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जुली, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, सामाजिक न्याय अधिकारी डॉ.समित शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि ,भामाशाह और अन्य लोग उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.