दूदू। प्रदेश में नेताओ के जिंदाबाद के नारों को लेकर सियासत गरमाई हुई है। आज जयपुर के दूदू में मुख्यमंत्री की सभा में भी उनके सलाहकार का धमकी भरा अंदाज देखने को मिला। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दूदू पहुंचने से पहले स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर ने सभा में चेतावनी भरे शब्दों में लोगों को धमकाते हुए कहा यहां केवल दो ही नारे लगाने है। केवल राजीव गांधी अमर रहे और अशोक गहलोत जिंदाबाद का ही नारा लगाना है। नागर ने कहा अगर किसी ने इन दो के अलावा तीसरा नारा लगाया तो पुलिस उठा ले जाएगी। बंद कर देगी और केस लग जाएगा। बाद में मुझे मत कहना। इस दौरान नागर ने कहा तीसरा नारा लगाना है तो उठकर जा सकता है। फिर मुझे दोष मत देना। केवल आपको ताली बजानी है बस। नारे केवल दो ही लगेंगे। आपके ब्लॉकों में कोई न्यूसेंस करें तो तत्काल इशारा करो। कई बार पड़ोसी गलती करता है लेकिन जिसने गलती नहीं की वह लपेटे में आ जाता है। हालांकि जब नागर से a1tv की ओर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि
पिछले 24 साल का इतिहास है, मेरे किसी कार्यक्रम में अनुशासनहीनता नहीं हुई और न मैं इसे बर्दाश्त करता हूं। लेकिन मेरे कुछ अति उत्साहित कार्यकर्ता बाबूलाल नागर जिंदाबाद के नारे लगा देते हैं।दूदू में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ग्रामीण ओलिंपिक खेलो का अवलोकन करने के साथ विकास कार्यो का लोकार्पण शिलान्यास करने पहुचे थे।
आपको बता दें कि कल भी अजमेर जिले के पुष्कर में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि कलश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान मंत्री अशोक चांदना और मंत्री शकुंतला रावत के भाषण के दौरान नारेबाजी हुई थी। और उसके बाद नेताओं की ओर से एक दूसरे पर काफी कटाक्ष भरे शब्दों में ट्वीट भी किए गए। आज भी दूदू के मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि या तो नारों का अभाव है, या लोगों का, या सोच का, या भरोसे का। पुनिया ने कटाक्ष भरे शब्दों में लिखा कुछ तो बात है कुछ तो खास है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.