राजस्थान सिविल पदों पर संविदा भर्ती नियम 2022 के प्रावधानों से होगी भर्ती गहलोत

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इमरजेंसी कोविड-19 पैकेज ई सी आर पी के दूसरे चरण के अंतर्गत राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों अस्पतालों में स्वीकृत 390 आईसीयू बैडस के संचालन हेतु नर्सिंग स्टाफ एवं वार्ड अटेंडेंट के 619 पदों को सर्जन की मंजूरी दी है। इन नए पदों में नर्स ग्रेड प्रथम के 17 पद, नर्स ग्रेड सेकंड के 453 पद एवं वार्ड अटेंडेंट के 149 पद शामिल है । नव सृजित पदों के लिए राजस्थान सिविल पदों पर संविदा भर्ती नियम 2022 के प्रावधानों के अनुसार राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा भर्ती की जाएगी । यह नवीनतम पद s.m.s. मेडिकल कॉलेज, जनाना अस्पताल जयपुर ,महिला चिकित्सालय जयपुर, रविंद्र नाथ टैगोर चिकित्सा महाविद्यालय उदयपुर ,सरदार पटेल चिकित्सा महाविद्यालय बीकानेर, एमबीएस अस्पताल जोधपुर में सर्च किए जाएंगे। इससे युवाओं को रोजगार मिल सकेगा और मरीजों को इलाज मिल सकेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.