सुमेरपुर। जोधपुर संभाग की सबसे बड़े जवाई बांध में इस बार पानी की आवाज लगातार जारी है। आज शाम तक जवाई बांध का गेज 60.95 फिट पर जा पहुंचा। जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फिट की है। जवाई बांध के सहायक सहायक सेई बांध से पानी की आवक मंथर गति से जारी होने के कारण जवाई बांध का जलस्तर मंथर गति से ही बढ़ रहा है ।

अधिशासी अभियंता मदन सिंह जैतावत ने बताया कि जवाई बांध का पानी का डायवर्ट शुरू कर दिया गया है। हवा महल से जवाई मैन कैनाल के गेट खोल कर पानी को सिंदूर बांध में डाला जा रहा है । जैतावत ने बताया कि 1 नवंबर को जवाई बांध से किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा । कनिष्ठ अभियंता गणपत देवासी ,सहायक अभियंता शिव प्रकाश एवं स्टाफ की मौजूदगी में पानी का डायवर्स करना शुरू कर दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.