जयपुर राजस्थान सरकार के निर्देश पर कार्मिक विभाग में 30 आईएएस अफसरों को इधर-उधर किया है । अब तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभाल रहे वैभव गैलारिया को सार्वजनिक निर्माण विभाग तो टी रविकांत को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

अभय कुमार को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायत पंचायत राज, आशुतोष एटी पांडेनकर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, नीरज कुमार पवन संभागीय आयुक्त बीकानेर, पूर्ण चंद्र किशन शासन सचिव कौशल एवं उद्यमिता रोजगार ,सीताराम विकास भाले शासन सचिव श्रम कारखाना एवं बायलर ,अपर्णा अरोड़ा प्रमुख शासन सचिव राजस्व ,संदीप वर्मा प्रमुख शासन सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ,आनंद कुमार प्रमुख शासन सचिव गृह रक्षा विभाग में लगाया गया है।

इसी तरह से शुचि त्यागी मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी ,अंतर सिंह नेहरा संभागीय आयुक्त जयपुर ,करण सिंह प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य एवं खान निगम, परमेश्वर लाल प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कुमारी प्रज्ञा आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर ,संदेश नायक निदेशक खान एवं भूविज्ञान, रुक्मणि रियार जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ ,नथमल डिडेल प्रबंध निदेशक राजस्थान परिवहन निगम, प्रदीप के गवाडे आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर ,एम एल. चौहान संयुक्त शासन सचिव उच्च शिक्षा, लक्ष्मीनारायण मंत्री जिला कलेक्टर डूंगरपुर ,सुशील शर्मा आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग ,पुखराज शहर आयुक्त खाद एवं रसद विभाग, सौरभ स्वामी जिला कलेक्टर श्री गंगानगर, इंद्रजीत यादव जिला कलेक्टर प्रतापगढ़, प्रताप सिंह निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, डॉ मंजू संयुक्त शासन सचिव उद्योग विभाग जयपुर, आर्तिका शुक्ला संयुक्त सचिव ऊर्जा जयपुर।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.