सुमेरपुर। तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र के बिसलपुर गांव में वृद्ध महिला के साथ हुई लूट का सुमेरपुर पुलिस की गठित टीम ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि 22 नवबंर को सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बिसलपुर गांव में राह चलती एक वृद्ध महिला के कानों में पहनी हुई आधा तोले वजनी दो टोटी अज्ञात युवकों द्वारा लूटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में सुमेरपुर थाने में मामला दर्ज करवाया था। अज्ञात लूटेरों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली ब्रजेश सोनी के मार्गदर्शन व सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई के सुपरवीजन और निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी सुमेरपुर रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में भगवतसिंह, राकेश व भगवानसिंह को शामिल किया गया। टीम ने गोपनीय, मुखबीर तंत्र व तकनीकि पहलुओं के आधार पर मामले का चौबिस घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने भरतकुमार पुत्र पकाराम मीणा निवासी लाटो का बास बिसलपुर व शिवलाल पुत्र धर्माराम सरगरा निवासी शनि महाराज चौक बिसलपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी हुई आधा तोला वजनी सोने की दो टोटिया बरामद की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.