जयपुर। नेपाल से मानव तस्करी कर इस्लामिक देशों में सप्लाई करने का मामले का खुलासा जयपुर पुलिस ने किया है। डीसीपी ईस्ट राजीव पचार को मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ महिलाओं को जबरन तस्करी कर दुबई ले जाया जा रहा है । जयपुर एयरपोर्ट पर इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो एयरपोर्ट पर दोनों महिलाओं को रेस्क्यू किया गया किया गया।

दुबई और अन्य देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर करते हैं तस्करी

दोनों महिलाएं हिंदी बोलने में असमर्थ है और उन्हें नौकरी देने के नाम पर दिल्ली से चोरी-छिपे जयपुर लाया गया। दोनों महिलाएं नेपाल की रहने वाली है । नेपाल से लाकर दिल्ली के एक होटल में महिलाओं को 7 दिन रखा गया। जिसकी जानकारी महिला ने अपने भाई को फोन पर दे दी। भाई को नौकरी के नाम पर महिलाओं को गलत धंधे में धकेलने का संदेह हुआ तो भाई नहीं एसएसडी में पदस्थापित इंस्पेक्टर मनोज कुमार को फोन कर इस बारे में जानकारी दी। मनोज ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस पूरे मामले की जानकारी दी। पचार के नेतृत्व में एयरपोर्ट पर कार्रवाई की गई जिसमें दोनों महिलाओं को किया गया है। पुलिस नेपाल एंबेसी ,इमीग्रेशन टीम, एनजीओ मिशन मुक्ति फाउंडेशन और जयपुर पुलिस की साजा कार्यवाही से ही दोनों महिलाएं दुबई जाने से बच गई। पुलिस का मानना है कि यह ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला है और महिलाओं को तस्करी करने के बड़े गिरोह का इसमें हाथ है ,जो नौकरी देने के नाम पर इस्लामिक देशों में महिलाओं को तस्करी कर भेजता है ।पुलिस इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.