पीएम मोदी अमित शाह बने साक्षी

गांधीनगर । गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने आज दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली । गांधीनगर सचिवालय के हेलीपैड ग्राउंड में राज्यपाल ने दोपहर 2:02 पर उन्हें पद की शपथ दिलाई भूपेंद्र पटेल के बाद 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली। 8 कैबिनेट 2 स्वतंत्र प्रभार और 6 राज्य मंत्री है। शपथ के बाद प्रधानमंत्री ने मंच पर झुक कर लोगों को प्रणाम किया। इसके बाद भूपेंद्र पटेल ने मंत्रिमंडल के साथियों से मुलाकात की । उनके साथ फोटो खिंचवाई ।समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ, गृह मंत्री अमित शाह ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा की मौजूद रहे। भाजपा शासित राज्यों के अधिकांश मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में ओशामिल हुए वही बड़ी संख्या में नेता और साधु संत भी मंच पर मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री

कन्नू भाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघव पटेल, बलवंत सिंह राजपूत ,भानूबेन बावलिया, कुबेर भाई, इंदौर कुमार जी बावरिया, अय्यर मनु भाई बेरा

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

हर्ष संघवी, जगदीश विश्वकर्मा

राज्य मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी ,बच्चू भाई खाबड, मुकेश भाई पटेल, प्रफुल्ल पानसरिया, बीकू सिंह परमार ,कुंवर जी भाई हलपति।

हार्दिक पटेल नहीं बने मंत्री

कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा के चुनाव लड़कर विधायक बने पटेल नेता हार्दिक पटेल को पहले मंत्रिमंडल में कोई स्थान नहीं मिला है हालांकि जब सुबह उनसे विज्ञान ने बातचीत की थी तब उन्होंने कहा था कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका वह निर्वहन करेंगे लेकिन फिलहाल उन्हें किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.