बीकानेर । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा में लोगों को आम आदमी की छवि नजर आती है ।सामान्य परिवार से आने वाले भजनलाल शर्मा में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री बनने के बावजूद में अभी तक उन्हें घमंड दू दूर-दूर तक छू नहीं सका। सीएम में हमेशा आम आदमी के साथ उठ बैठकर अपनापन दिखाते नजर आते हैं । बीकानेर दौरे पर जाने के दौरान शाम को कृषि उपज मंडी के सामने मालचंद मारू के हेयर सैलून में पहुंचकर उन्होंने माथे की चम्पी कराई। इस दौरान उन्होंने दुकान मालिक मारू से बातचीत भी की। मारू ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना के तहत ₹10 का लोन प्राप्त किया था। जिसकी सभी किस समय पर चुकाने पर उन्हें फिर से ₹20000 का लोन मिल गया।

उन्होंने 2010 में एक स्ट्रीट वेंडर के तौर पर सैलून खोला था ,2019 में प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर पीएम सम्मान निधि योजना में ऋण प्राप्त किया ।कोरोना संक्रमण जैसी स्थितियों के बावजूद उन्होंने समय पर किस्त चुकाई। दूसरे चरणों में 20000 का लोन फिर मिल गया। यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लाभदायक है । मालचंद ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकरण हो चुका है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री ने उनके पिता से भी मुलाकात की ।इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का इस तरह से एक सैलून में जाना बातचीत करना वहां बैठना लोगों के दिल को भा गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.