जयपुर। एसओजी की पकड़ में आए पेपर लीक प्रकरण के फर्जीवाड़ा से सब इंस्पेक्टर ,फाल्टून कमांडर बने 14 पुलिस कर्मियों को आज जयपुर सीजी कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट में मौजूद वकीलों और आम लोगों ने इन सभी की जोरदार धुनाई कर दी। आपको बता दे कि लोगों में इन फर्जी तरीके से चयनीत पुलिसकर्मियों के खिलाफ इतना आक्रोश था कि , जैसे ही पुलिस कोर्ट से ही पेश करने के बाद वापस लेकर जा रही थी, तो कोर्ट परिसर में ही कई वकीलों ने और कई दूसरे लोगों ने भी इनके साथ जमकर मारपीट की ।हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने पिटाई करने वालों को दूर भगा दिया ।लेकिन फिर भी लोगों का आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा था। इस दौरान लोग इनके खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे और गालियां भी बक रहे थे । लोगों का कहना था कि इन लोगों के कारण बहुत सारे युवा बच्चों का भविष्य खराब हुआ है । ऐसे लोगों को कोर्ट को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई आदमी पेपर लीक नहीं कर सके और कम से कम बच्चों का जीवन खराब नहीं कर सके।

24 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर रडार पर

आरपीए और किशनगढ़ ट्रेनिंग सेंटर से गिरफ्तार किए गए 14 थानेदारों से पूछताछ के बाद 24 और सब इंस्पेक्टर एसओजी के रडार पर है। गिरफ्तार थानेदारों ने कबूल किया है कि आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे कुछ अन्य थानेदार भी जगदीश के साथ किसी अन्य हैंडलर के संपर्क में थे । एस ओ जी एक-दो दिन में पूछताछ के लिए बुला सकती है। इन सब क्या चयन तो रद्द होगा ही साथी उनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमे भी दर्ज होंगे और भविष्य में यह किसी भी तरह की सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा नहीं दे सकेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.