जयपुर ।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा में हुए विद्युत हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन को निर्देश दिए कि तुरंत घायल बच्चों को सहायता प्रदान की जाए और हादसे में घायल बच्चों को सर्वश्रेष्ठ इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।

साथ ही प्रशासन को यह भी निर्देश दिए कि उनके इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही है ना बरती जाए ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे के सभी पहलुओं को ध्यान में रख जाँच कराई जाएगी । आपको बता दें कि कोटा में आज भगवान शिव शंकर की बारात निकलते समय एक झंडे के हाई टेंशन लाइन से टच होने के कारण करंट फैल गया और करीब 14 बच्चे करंट से जुलूस गए जिनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है और अन्य बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया है और उनका इलाज चल रहा है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.