जयपुर ।इन दिनों शादी विवाह में दहेज लेने और देने की लोगों में होड़ मची हुई है । खासतौर पर नौकरी पेशा लोगों में तो दहेज की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। दहेज के चलते ही कई लोग अपनी बेटियों के पीले हाथ करने में भी परेशानी का सामना करने कर रहे हैं। कई लोग कर्ज में दब जाते हैं, तो कईयो के घर बिक जाते हैं। लेकिन जयपुर के बनवारी लाल बैरवा जो कि केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक रहे हैं, ने अपने इंजीनियर बेटे चिराग का विवाह बगैर किसी दहेज के के एक उदाहरण पेश किया है । कंप्यूटर इंजीनियर चिराग वर्मा ने कोटा निवासी ज्ञान प्रकाश वर्मा की पुत्री भावना से बगैर किसी दहेज के ₹1 और नारियल में विवाह करके सभी को दहेज नहीं लेने का संदेश दिया है । सबसे खास बात है की चिराग वर्मा और भावना वर्मा ने यह शादी बोद्द -हिन्दू रीति- रिवाज से किया है । जहां उन्होंने मंत्रो उच्चारण के बीच सात फेरे भी लिए, तो बौद्ध धर्म की प्रतिज्ञाओं का पालन करने की शपथ ली। विवाह समारोह में मौजूद सभी लोगों ने वर वधु को बधाई और शुभकामनाएं भाई साथ ही बनवारी लाल बेरवा बैरवा और ज्ञान प्रकाश वर्मा को भी इस नए कार्य के लिए बधाई शुभकामनाएं दी कि उन्होंने इतना बड़ा दिल रखा कि उन्होंने अपने कंप्यूटर इंजीनियर बेटे का विवाह बगैर किसी दहेज लिए मात्र ₹1 और नारियल में किया। सब लोग शिक्षक बनवारी लाल बैरवा, उनके बेटे कंप्यूटर इंजीनियर चिराग वर्मा और ज्ञान प्रकाश वर्मा और उनकी बेटी भावना वर्मा की प्रशंसा कर रहे हैं कि उन्होंने दहेज नहीं लेकर एक आदर्श पेश किया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.