जयपुर। सारस्वत महिला मंडल जिला जयपुर ने राजस्थान के विभिन्न जिलों की महिला अध्यक्षा तथा  उनकी कार्यकारिणी के   साथ महिला दिवस तथा पिकनिक का आयोजन बड़े हर्ष उल्लास के साथ व धूमधाम  के साथ किया। इस तरह का आयोजन प्रदेश के सारस्वत ब्राह्मण समाज में पहली बार हुआ जिसमें  समाज की महिला सदस्यों ने  बढ़ चढ़कर भाग लिया। महिला मंडल जिला जयपुर की अध्यक्षा कुलदीप शर्मा ने बताया की प्रदेश के 10 जिलों की सारस्वत महिला मंडल की अध्यक्षताएं प्रबंध कमेटी एवं  कार्यकारिणी सदस्यों को लेकर पधारे , विशेष  कोटा किशनगढ़ जोधपुर भीलवाड़ा अजमेर रतनगढ़ उदयपुर चित्तौड़गढ़ की उपस्थिति बहुत शानदार थी। कोटा सारस्वत समाज की प्रबंध कमेटी एवं कार्यकारिणी सदस्य गुलाबी परिधान में अलग ही दिख रही थी। महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के नृत्य, कविताओं द्वारा महिलाओं के कार्य तथा जिम्मेदारी का वर्णन किया गया। वे किस तरह से घर और बाहर को बैलेंस करती है।

सभी महिलाओं को सारस्वत ब्राह्मण समाज व सारस्वत महिला मंडल जिला जयपुर की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। एवं जयपुर जिले से बाहर से महिलाओं को सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर की परिवार परिचायका का वितरण किया गया। इस कड़ी में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम गणेश पूजन वंदना से शुरू हुआ। सुधा सारस्वत संध्या सारस्वत रचना शर्मा रेखा शर्मा संगीता सारस्वत एवं रुचिका शर्मा द्वारा अतिथियों के स्वागत नृत्य बहुत ही भावपूर्ण किया गया। जिसने माहौल को सतरंगी बना दिया। महिलाओं को म्यूजिकल गेम व विभिन्न प्रकार के गेम खिलाए गए। सभी सदस्यों ने फूलों की होली खेली,  फाग गीत तथा नृत्य मे झूम कर  सराबोर हुए।
इस  पुरे आयोजन का संचालन सारस्वत महिला मंडल  की उपाध्यक्ष राखी शुक्ला द्वारा किया।  रजिस्ट्रेशन का कार्य डॉ सरीना कालिया, डॉ भारती (एडवोकेट)और अर्चना शर्मा   ने संभाला। आयोजन की रूपरेखा व व्यवस्था प्रचार मंत्री सोनी ओझा, मिनीता ओझा सांस्कृतिक मंत्री प्रांजल शर्मा, रितु ओझा एवं संयुक्त मंत्री वसुधा सारस्वत ने संभाला । भोजन व्यवस्था महामंत्री सुनीता उपाध्याय कोषाध्यक्ष रचना शर्मा एवम सदस्य सुषमा शर्मा द्वारा संभाला गया। सुमन शर्मा एवं सुमन सारस्वत ने बाहर से आए अतिथियों की स्वागत व्यवस्था में योगदान दिया। अध्यक्षा कुलदीप शर्मा तथा महामंत्री, सुरेश सारस्वत ने सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया व धन्यवाद प्रेषित किया। सभी ने अगले साल पुनः इस तरह का आयोजन करने का आग्रह किया। एवं ब्राह्मण समाज जिला जयपुर के कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा ने सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर, सारस्वत युवा मंडल जिला जयपुर, एवं सारस्वत महिला मंडल जिला जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में 7 अप्रैल 24 को परशुराम भवन विद्याधर नगर जयपुर में श्याम संध्या एवं होली मिलन समारोह पर सभी को आमंत्रित किया । सभी मातृशक्ति ने अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ एक दूसरे को विदाई दी।

सेमिनार में  राखी शुक्ला ने सभी मातृशक्ति को
बताया अच्छे स्वास्थ्य हेतु पौष्टिक भोजन लें, समय समय पर हेल्थ चैकअप कराए। महिलाओं को आत्मनिर्भर होने तथा आत्म सुरक्षा के लिए गुर बताए

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.