दिल्ली ।लोकसभा चुनाव से पूर्व आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के मामले में ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद बीती रात गिरफ्तार कर लिया ।अरविंद केजरीवाल को ईडी अब तक जो समन भेज चुकी थी ।लेकिन अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए । वह लगातार इस तरह की बयान बाजी कर रहे थे कि ईडी की आड़ लेकर केंद्र सरकार उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तार करेगी और हुआ भी वही । अरविंद केजरीवाल देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्हें मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए मुख्यमंत्री के आवास से ही गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल से पूर्व इस मामले में दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती, संदीप कुमार, नरेश यादव ,दिनेश मोहनिया ,जगदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश जरवाल समेत 14 आप आदमी पार्टी के नेता जेल जा चुके हैं । आपको बता दे कि इससे पहले इसी साल जनवरी में ऐसी कार्यवाही झारखंड में हुई थी। जहां 31 जनवरी को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने उनके आवास से गिरफ्तार किया था । लेकिन उससे पूर्व वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके थे । ईडी के 10 अपसरों की टीम ने केजरीवाल से गुरुवार रात को करीब 2 घंटे पूछताछ की। इस दौरान केजरीवाल और उनके परिजनों के फोन जप्त कर लिए गए। मुख्यमंत्री आवास के बाहर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे नारे भी लगाए, हंगामा भी खड़ा किया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की और रास्ता केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया ।हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की थी उन्हें गिरफ्तारी पर रोक से इनकार कर दिया था । परिवर्तन निदेशालय बार-बार अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला में पूछताछ के लिए केजरीवाल को बार-बार तालाब कर रही थी। लेकिन वे हाजिर नहीं हुए । आखिरकार देर रात आम आदमी पार्टी के वकील सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के घर पहुंचे । मंत्री आतिशी ने कहा कि वकील तत्काल सुनवाई का अनुरोध करेंगे। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को मामले की सुनवाई कर सकता है । आपको बता दें कि दिल्ली में सरकार रहते हुए 2873 करोड रुपए का शराब घोटाले का मामला है। इस मामले में 100 करोड रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। इस मामले में केजरीवाल 32 वें आरोपी है । ईडी का दवा की शराब नीति के चलते 2873 करोड रुपए का घाटा हुआ । दक्षिण भारत के शराब कारोबारी को फायदा पहुंचाने के लिए 136 करोड रुपए की लाइसेंस फीस माफ कर दी गई। इसके एवज में 100 करोड़ रूपए लिए गए। ईडी का दावा है की इसमें नेता कविता भी शामिल थी ।शुक्रवार को देशभर में आम आदमी पार्टी के लोग प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की है। उनका कहना है कि एक डरा हुआ तानाशाह, मरा हुआ लोकतंत्र चाहता है। अकाउंट फीज करना आसूरी शक्ति के लिए कम था तो मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने लगे। अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, सही तमाम नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार की निंदा की है और कहा कि केंद्र सरकार के सारे पर दीदी ने एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया है इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भुगतना होगा जनता जनार्दन इसका जवाब देगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.