जोधपुर ।राजस्थान की सियासत में बाबा के राम से मशहुर रहे स्व.नाथूराम मिर्धा की परिवार में संपत्ति को लेकर एक बात एक बार फिर लड़ाई शुरू हो गई है। अब जमीन की लड़ाई घर से निकलकर चौराहे तक आ गई है । मामला थाने तक पहुंच गया है ।नाथूराम मिर्धा की पोती पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने कोर्ट के जरिए अपने चाचा पूर्व सांसद भानु प्रकाश मिर्धा और पूर्व पर्यटन मंत्री रही उषा पूनिया सहित अन्य लोगों के खिलाफ अपने हिस्से की जमीन को हड़पने का मामला चोपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दर्ज कराया । मामले में ज्योति मिर्धा ने रिपोर्ट में बताया कि नाथूराम मिर्धा के 2 पुत्र राम प्रकाश मिर्धा और भानु प्रकाश मिर्धा हुए । ज्योति खुद राम प्रकाश मिर्धा की बेटी है । उसका आरोप है कि चाचा भानु प्रकाश मिर्धा ने अपने भाई राम प्रकाश मिर्धा के कूट रचित हस्ताक्षर करके उनके हिस्से की जमीन बेचकर वहां कॉलोनी काटने का प्रयास किया है । हालांकि मामले की जांच शुरू होगी और इसमें चाचा चाचा भानु प्रकाश मिर्धा सहित पूर्व मंत्री उषा पुनिया सहित अन्य लोगों के खिलाफ जांच में खुलासा होगा कि आखिरकार उन्होंने किस तरह से धोखाधड़ी करके या मिलीभगत करके जमीन को अपने नाम ट्रांसफर करने का प्रयास किया है । मिर्धा घराने की पारिवारिक लड़ाई घर से निकल कर सड़क पर आ गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.