जयपुर। अखिल भारतीय श्री आदि गौड़ ब़ाह्मण समाज, जयपुर द्वारा सोमवार को सायंकाल श्री बिहारी जी मन्दिर, खजाने वालो का रास्ता, चौथा चौराहा, चांदपोल बाजार, जयपुर राजस्थान के सभागार में प़तिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आई.ए.एस., शिल्प गुरू, आई.ई.एस., डाक्टर, सी.ए. , गोल्ड मेडलिस्ट इन्जीनियर, बी.टेक. एवं 10 वों व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प़तिशत एवं इससे अधिक अंक प़ाप्त करने वाली प्रतिभायों को सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभाओं को उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं, जो आगे चल कर समाज का नाम और ऊपर ले जाएंगे। सम्मानित किये जाने वाली प्रतिभाओं को माला, दुपट्टा, शाल, प़शसति पत्र व स्मृति चिन्ह् प़दान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री आदि गौड़ ब़ाह्मण समाज केन्द्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ. हरगोविंद गौड़ एवं समस्त पदाधिकारी, विप़ एकता मंच के विशिष्ट पदाधिकारी, विधालय समिति अध्यक्ष ममता जैमिनि, मूर्ति कलाकार संसथान किशोरी अध्यक्ष तिलक राज शर्मा, परमार्थ ब्लड़़ डोनेशन ग़ुप्त संयोजक सुनील पाण्डे़, सम्मानित प्रतिभाओं उनके अभिभावक एवं गुलाबी नगरी जयपुर के साथ साथ में विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हुए समाज बंधुओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय महामन्त्री नरेश चन्द शर्मा भरतपुर, शिवचरन वाजपेयी भरतपुर, राष्ट्रीय सचिव रामकुमार शर्मा जयपुर, ब़जकिशोर शर्मा जयपुर, शिवनारायण गौड़ भरतपुर एवं अन्य बाहरी क्षेत्रों से पधारे हुए समस्त आगन्तुक महानुभावों का माल्यार्पण, दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह प़दान करके स्वागत किया गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.