कामा। कामा में छुट्टियों पर आए एक फौजी ने स्कूल संचालक पर गुस्से में फायरिंग कर दी। जिससे बीच बचाव में आई उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस के अनुसार फौजी कामा के करवाड़ा निवासी सुरेंद्र उर्फ सुग्गी पुत्र मूलचंद गुर्जर गांव में ही बजरंग पब्लिक स्कूल के नाम से निजी स्कूल संचालित करता है। उसके पड़ोस में ही रहने वाला रामनिवास उर्फ पप्पू पुत्र रामधन गुर्जर का मकान है, जो फतेहगढ़ में सेना में तैनात है । बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व स्कूल में नवमी कक्षा में पढ़ने वाले फौजी की पुत्री गंगा बेहोश हो गई थी। जब छुट्टियों पर फौजी घर पहुंचा तो पत्नी ने बेटी के बेहोश होने की जानकारी फौजी को दी। इस पर फौजी गुस्से में तनतनाता हुआ स्कूल पहुंचा और स्कूल संचालक से बेटी के बेहोश होने के बारे में जानकारी चाहिए। स्कूल संचालक की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर फौजी ने स्कूल संचालक पर फायरिंग कर दी। लेकिन बीच बचाव में आई उसकी पत्नी को गोली लगी और वह उसे घायल हो गई । उसके बाद फौजी फरार हो गया। जिसे पुलिस तलाश कर रही है । सूत्रों का कहना है कि फौजी को शक है कि स्कूल प्रशासन की गलत हरकत की वजह से ही उसकी बेटी स्कूल में बेहोश हुई थी और स्कूल संचालक इस मामले में लापरवाह रहा है, या उसकी भी मिलीभगत है । पुलिस सभी एंगल से इस पूरे मामले की इस मामले की जांच कर रही है। बेटी के थप्पड़ मारने की बात भी सामने आई है। पुलिस आरोपी फौजी की तलाश में जुटी है। घायल स्कूल संचालक की पत्नी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.