जयपुर। रविवार को भाजपा मुख्यालय में कोर कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रभारी मंत्री अरूण सिंह, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी ,राजेंद्र सिंह राठौड़ की मौजूदगी में राजस्थान की राजनीति में अपना दमखम रखने वाले 7 बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। इनमें अलवर डेयरी के पूर्व अध्यक्ष, अलवर राजगढ़ से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके बन्नाराम मीणा, ओसियां से विधायक का चुनाव लड़ चुके महेंद्र सिंह भाटी, नवलगढ़ से चुनाव लड़े निर्दलीय विक्रम सिंह जाखड़, पूर्व मंत्री जगमाल सिंह यादव के पुत्र जदयू के प्रत्याशी रह चुके चंद्रशेखर यादव, पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, आकार सिंह वालिया ,भिंडर से पूर्व पंचायत समिति सदस्य ,भगवती लाल मेनारिया पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ राजस्थान ने आज भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत सदस्यता ग्रहण कर ली। सभी नेताओं के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । बन्ना राम मीणा बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी। उनकी इलाके में खास पहचान है और अलवर डेयरी में रहते हुए भी उन्होंने खास पहचान बनाई है। सभी नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने भाजपा का पट्टा पहनाकर स्वागत किया और कहा कि आने वाले समय में और भी नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे और उनके समर्थक शामिल होंगे जिस से आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.