तखतगढ़ । राज्य सरकार की ओर से 9 सितंबर से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। योजना को देखते हुए तखतगढ़ नगर पालिका ने भी तैयारियां शुरू कर दी है ।इसके लिए बेरोजगार परिवारों से जॉब कार्ड बनाने के साथ कार्य की मांग का आवेदन ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए हैं ।

पालिका अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी ने बताया कि इस योजना में शहरी क्षेत्र में रहने वाले बेरोजगार परिवार को एक 100 दिन का रोजगार मिल सकेगा। इसके लिए न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार भुगतान किया जाएगा । जॉब कार्ड से लेकर भुगतान तक की कार्यवाही ऑनलाइन रहेगी। जिससे कि पारदर्शिता बनी रहेगी । जॉब कार्ड एवं कार्य की जानकारी निकटतम ईमित्र से आवेदन कर प्राप्त की जा सकती है । अधिकारी तेजी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में होने वाले कार्यों में पर्यावरण संरक्षण , पौधारोपण एवं उनकी देखभाल, जल निकासी ,जल संरक्षण ,नाड़ी ,तालाब ,खुदाई, स्वच्छता एवं सेनिटेशन के कार्य शामिल होंगे ।इसमें कचरा प्रत्यक्षीकरण, नाला सफाई, झाड़ी कटाई, रंगाई एवं पेंटिंग के कार्य कराए जाना प्रस्तावित है । तेजी ने बताया कि इस संदर्भ में 6 सितंबर को नगर पालिका सभागार में बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.