जयपुर । बैंड बाजों के साथ नाचते गाते पंचायत राज विभाग के कर्मचारी और शाही बग्गी में सवार राजस्थान के पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा । कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जयपुर के मांग्यावास स्थित पंचायत राज कर्मचारियों के प्रथम अधिवेशन के दौरान। दरअसल चुनावी साल में कर्मचारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते है, या फिर मंत्रियों के पुतले जलाते नजर आते हैं। लेकिन पंचायत राज विभाग में राजस्थान पंचायत राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन के प्रथम अधिवेशन में कर्मचारियों ने राजस्थान सरकार द्वारा कर्मचारी हित में उठाए गए कार्यों से खुश होकर अपने विभाग के मंत्री रमेश चंद मीणा और प्रमुख शासन सचिव नवीन जैन का कुछ इसी तरह से स्वागत और अभिनंदन किया ।

स्वागत और सरकार देखकर रमेश चंद मीणा और सचिव नवीन जैन भी काफी प्रसन्न नजर आए। इस दौरान मीणा का कर्मचारियों ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया, साफा पहनाया और स्मृति चिन्ह भेंट किए। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए रमेश मीणा ने कहा कि ईमानदारी समर्पण और कर्तव्य बोध के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे गरीब व्यक्ति तक समय पर पहुंचाने के लिए काम करें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने कर्मचारियों के हितार्थ केडर रिव्यू, स्ट्रेंथ बढ़ाने, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने जैसे कई अहम फैसले किए हैं। और आगे भी उनका ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों की 11 सूत्री मांगों पर भी सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा की पंचायत राज मंत्रालय कर्मचारी किसी भी जन कल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन की पहली सीढ़ी है ।उनकी गोपनीय जानकारी तक पहुंच होती है। अधिकारी उन पर विश्वास करते हैं और धरातल पर योजना किस रूप में और कितनी सफलता से लागू होगी यह कर्मचारियों के सहयोग पर निर्भर करता है। पंचायत राज मंत्री ने कहा कि कर्मचारी किसी के भी दबाव में गलत काम नहीं करें । पंचायती राज परिवार का हिस्सा होने के नाते उनके दरवाजे कर्मचारियों के लिए हमेशा खुले हैं। विभाग में अधिकारी कर्मचारियों की बातें सुने, कर्मचारी अधिकारियों का सम्मान करें। इस मौके पर उन्होंने संगठन की वेबसाइट भी लांच की। प्रमुख शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि विभाग में मेरिट के आधार पर काम होना जरूरी है। हर कर्मचारी को को देखना होगा कि प्राकृतिक न्याय की भावना का पालन जरूर हो पंचायत राज विभाग की निदेशक प्रतिभा सिंह मैं भी कर्मचारियों को संबोधित किया संगठन के प्रमुख कमलेश कुमार शर्मा ने पंचायत राज मंत्री का पुनर्गठन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रदेश अध्यक्ष अशोक निठारवाल ने कर्मचारियों की 11 सूत्री मांगे रखी और अब तक विभाग की ओर से सरकार की ओर से कर्मचारियों मांगों पर किए गए सकारात्मक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.