नई दिल्ली । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए नई दिल्ली पहुंच गए और उनकी आज सोनिया गांधी से मुलाकात होगी । दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में नंबर वन जो होता है, राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी आलाकमान ही होता है। मैं 50 साल से देख रहा हूं ,इंदिरा जी के जमाने से यही चला रहा है। राजीव गांधी जी, नरसिम्हा राव जी ,सोनिया गांधी जी सभी के समय से पार्टी डिसिप्लिन में चल रही है । इसलिए आज भले ही हम संकट में है ,हमारे सांसदों की संख्या लगातार घट रही है लेकिन पूरे मुल्क में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है । कांग्रेस की प्रेसिडेंट सोनिया गांधी जी है और सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पूरे डिसिप्लिन में चल रही है । इसलिए मीडिया में जो चल रहा है यह घटना छोटी मोटी है । हम सब सोनिया गांधी जी के डिसिप्लिन में ही काम कर रहे हैं । मीडिया की दृष्टिकोण में अलग मायने हो सकते हैं । हम हमारी पार्टी की नंबर वन सोनिया गांधी जी के डिसीप्लिन में ही पूरे देश में कांग्रेसजन काम कर रहे हैं । हम सब उनके हम सारी काम कर रहे हैं और काम करते रहेंगे । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजस्थान में कुछ नहीं है, ये सब इंटरनल पॉलिटिक्स है ,हम सब सॉल्व कर लेंगे । चिंता की बात नहीं है । आज चिंता इस बात की है आज देश में क्या चल रहा है । किस तरह से देश को तोड़ने की साजिश चल रही है । हम सबको और मीडिया को पहचानना चाहिए आज जो देश में संकट है आज देश किस दिशा में जा रहा है । आज लेखक है ,पत्रकार है ,साहित्यकार है सब संकट में है । कोई सरकार के खिलाफ बात करता है देशद्रोही ठहरा दिए जाते हैं, 2-2 साल से जेल में पड़े हैं । चिंता हमें उन लोगों की है जिनके लिए राहुल गांधी यात्रा पर निकल पड़ा है । महंगाई हो, बेरोजगारी हो या फिर तानाशाही प्रवृत्ति चल रही है देश के अंदर ,राहुल गांधी को उसकी चिंता है और हम सबको भी उसकी चिंता । कि देश किस दिशा में जा रहा है ,ये किसी को नहीं मालूम? किस दिशा में जाएगा ,कोई नहीं जानता ? किस खतरनाक स्थिति में हम चल रहे हैं, इसलिए उनसे मुकाबला करना ज्यादा जरूरी है। घर- की बातें हैं ,इंटरनल पॉलिटिक्स में यह सब चलता रहता है ,यह सब हम सॉल्व कर लेंगे मैं आपको कह सकता हूं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.