जयपुर । राजस्थान इन्वेस्ट समिट को लेकर भाजपा आक्रामक है और गौतम अडानी को लेकर कांग्रेस पार्टी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लगातार कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इस पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि कोई भी राज्य किसी भी उद्योगपति को अपने यहां निवेश के लिए आमंत्रित कर सकता है। क्योंकि निवेश से ही राज्य का विकास होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा। लेकिन यदि कोई राज्य किसी भी उद्योगपति को अनाधिकृत रूप से लाभ पहुंचाता है ,तो वे उसका विरोध करेंगे, भले ही वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही क्यों नहीं हो। उन्होंने कहा कि न तो वे और ना ही कांग्रेस पार्टी उद्यमी और उद्योगपतियों के खिलाफ है वह सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा कुछ उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करने के खिलाफ है।

भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए मंत्री गहलोत ने जयपुर में कहा कि इन्वेस्टमेंट करने के लिए कोई व्यक्ति आए, कल जो 3 हजार लोग आए थे, वो सब कांग्रेस के लोग थे क्या? जो कल 3 हजार डेलीगेट्स आए थे इस कॉन्फ्रेंस में, वो कांग्रेसी थे क्या? कांग्रेस, बीजेपी, और किसी पार्टी के भी होंगे, निर्दलीय होंगे, उन सबका हमने स्वागत किया है, हम क्या उनमें से छांटें क्या कि तुम बीजेपी के हो अलग हो जाओ और तुम कांग्रेस को हो इसलिए हम तुम्हारा वेलकम करेंगे, ऐसा थोड़े ही होता है? कोई भी इन्वेस्टमेंट लेकर आएगा तो वो लेकर क्या आएगा, वो देकर जाएगा, सरकार की ड्यूटी है कि हम सरकारी कायदे-कानून से उनको स्वीकृति दें, यही तो बात है न। मोदी जी के ऊपर आरोप ये है कि वो आउट ऑफ वे जो है उनकी नीतियां ऐसी हैं केंद्र सरकार की जिससे कि कुछ लोगों को ही फायदा मिल रहा है और राहुल गांधी जी पिछले 8 साल से बोल रहे हैं, उनका जवाब क्यों नहीं देते मोदी जी? राहुल गांधी लगातार इस बात को उठाते हैं कि आप ये बताइए कि आप ये जो है कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं, सबको फायदा क्यों नहीं मिल रहा है? वो दिखता भी है, उसका जवाब तो मोदी जी देते नहीं हैं और मेरे यहां बुलाने से या जो आए हैं वो लोग, उसको लेकर पूरे देश का मीडिया, मीडिया तो इतना दबाव में है बीजेपी के कि उनको तो एक मौका मिलना चाहिए मोदी जी को, उनकी गवर्नमेंट को ऑब्लाइज करने का, आपका मीडिया जो है ऑब्लाइज करने में लगा हुआ है केंद्र सरकार को, मोदी जी को डर के मारे, उनकी गलती नहीं मानता हूं मैं क्योंकि ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई ने ऐसा शिकंजा कस दिया है कि मीडिया वाले भी डरे हुए हैं, उसके कारण से वो लोग फिर ये व्यवहार कर रहे हैं। गौतम अडानी आए हैं मान लो यहां और उन्होंने इन्वेस्टमेंट की बात की, 60 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट की बात की और उसको लेकर पूरा इश्यू बना दिया हमारे खिलाफ में कि राहुल गांधी जी बोलते हैं खिलाफ में और यहां राजस्थान सीएम ने उनको बुला लिया, इसमें भी राजनीति है उनकी, ये राजनीति यहां लड़ाने की है, ये राजनीति बीजेपी को और एनडीए गवर्नमेंट को खुश करने की है और ये मीडिया को शोभा नहीं देता है, शोभा नहीं देता है ये, मैं कहना चाहूंगा कि ये उनकी अप्रोच जो है देशहित में भी नहीं है। इसलिए ये जो स्थिति बनी है इसको हमें देखना पड़ेगा, मैंने कल कहा कि कोई आओ, स्वागत करेंगे उसका, तो जवाब उनको मिल गया, फिर भी बीजेपी के जो नेता हैं वो कुछ न कुछ बोलते रहते हैं, वो जनता को ग़ुमराह कर रहे हैं और मैंने कहा कि ये बीजेपी के लिए भारी पड़ेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.