सुमेरपुर । ( अरविंद जोशी )किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर में जवाई जल वितरण कमेटी की सिंचाई में 4010 एमसीएफटी पानी देने की घोषणा को किसानों के हितों के विरुद्ध बताते हुए नामंजूर कर दिया है। किसान गलथनी में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह जवाई बांध के लिए कूच करेंगे। किसानों के इस फैसले से स्थानीय प्रशासन के सामने कानून व्यवस्था को लेकर पशोपेश की स्थिति पैदा हो गई है।

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह गलथनी ने बताया कि यह निर्णय किसान प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति में लिया गया है । हमारी मांग 4300 एमसीएफटी पानी देने की है । सरकार की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी । सभी किसान मंगलवार सुबह जवाई बांध की ओर कूच करेंगे । इस दौरान कोई कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। हम अपनी मांगों पर डटे रहेंगे। जरूरत पड़ने पर और उग्र आंदोलन करेंगे लेकिन पीछे नहीं हटेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.