जयपुर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को मुहाना मंडी पर मैंसर्स गोविंद नारायण कन्हैया लाल की दुकान पर कार्यवाही करते हुए 148 टीन जिनमें 15 लीटर प्रति टीन सरसों का तेल भरा हुआ था पकड़े गए। प्रथम दृष्टया टीम को यह मिलावटी तेल नजर आया ।

2200किलो सरसों का तेल जब किया गया । इनमें गणेश और कलश ब्रांड के सरसों के तेल के टीन भी मौके पर पाए गए। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जांच दल को फार्म पर कुल 47 लीटर नकली सरस घी भी मिला जिम में 1 लीटर वाले 24 पैकेट आधा लीटर में 16 पैकेट पर 15 किलो का एक शील्ड प्राप्त किया गय मौके पर जयपुर डेयरी की केमिस्ट्री जांच करने पर इसे नहीं बताया फार्म पर सर्च नकली घी पाए जाने पर सर्जरी के द्वारा भी कॉपीराइट एक्ट के तहत संबंधित फर्म पर एफ आई आर दर्ज करवाई गई ।इसके अलावा गणेश भोजनालय ज्योति नगर से पनीर एवं आटे का नमूना लिया गया। ईएसआई हॉस्पिटल के सामने बागड़ा स्वीट से मावा और पनीर सैंपल लिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.