जयपुर ।जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल टीम ने सुलेश चौधरी के नेतृत्व में शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रहे हाई प्रोफाइल ऑनलाइन सट्टेबाजी के कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने क्रिकेट मैच से पूर्व ही लगाए जा रहे करोड़ों के सट्टे के 37 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

सुलेश चौधरी ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देश पर यह पूरी कार्रवाई की गई। स्टेडियम में जहां सैयद मुश्ताक ट्रॉफी टूर्नामेंट पर लगाया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टेडियम में दिल्ली, हरियाणा ,पंजाब ,राजस्थान के सटोरिए क्रिकेट टूर्नामेंट से पूर्व सट्टे का काम कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने स्टेडियम की नाकेबंदी की और घेराबंदी कर सभी 37 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनसे करोड़ों का हिसाब, दर्जनों मोबाइल फोन ,लैपटॉप, बरामद किए हैं। यह पहला मौका है जब स्टेडियम से बड़ी संख्या में सटोरिया पकड़े गए । सूचना पर पहली बार भरोसा नहीं हुआ था कि कोई सटोरिए स्टेडियम सही सट्टे का कारोबार चला सकते हैं। सबसे खास बात है कि सटोरिया लाइव क्रिकेट मैच देखकर ही सट्टा लगाते थे जिससे देशभर के सटोरिए ऑनलाइन सट्टा खेलते थे पूछताछ कर रही है और भी खुलासा हो सकता है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.