महिलाओं की मांग पर स्कूल किया क्रमोन्नत

महिलाओं और बच्चों के सिर पर फेरा हाथ

अभिभावक का अहसास कराते हैं गहलोत

बसवा। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बांदीकुई से मालाखेड़ा जाते समय मुख्यमंत्री बसवा में सड़क किनारे बद्री प्रसाद मीणा के घर रुके। यहां जल रहे अलाव पर हाथ तापे। इस दौरान उन्होंने घर की महिलाओं और बच्चों से बात की। महिलाओं के सिर पर हाथ रखा। बच्चों को आशीर्वाद दिया। उनसे पढ़ाई की बात की। महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके बच्चों को आठवीं के बाद पढ़ाई के लिए दूर जाना पड़ता है। इस पर उन्होंने कलेक्टर को स्कूल को 12 वीं तक क्रमोन्नत करने के आदेश दिए। इस दौरान वे एक अभिभावक के तौर पर नजर आए। अलाव तापने जमीन पर ही बैठ गए। उन्हें देखकर लग ही नहीं रहा था की ये सूबे के मुख्यमंत्री है। न कोई सुरक्षा का तामजाम और न कोई लवाजमा। घर के बाहर जल रहे अलाव पर हाथ सेंके। पास में बच्चे के सिर और गालों पर स्नेह का हाथ फेरा। फिर घर की महिलाए एक- एक कर आई। मुख्यमंत्री ने उनके भी सिर पर अभिभावक के तौर पर हाथ रखा।

बच्चों से सुनी एबीसीडी

सीएम गहलोत ने छोटे बच्चों से पढ़ाई को लेकर बातचीत की। इस दौरान बच्चों ने उन्हें एबीसीडी सुनाई। सीएम ने बजाई ताली। दिया आशीर्वाद। महिलाओं से सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। महिलाओं ने निशुल्क दवा योजना की तारीफ की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.