उदयपुर । राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण शिल्पी इकबाल सबका ने सोने का विश्व का सबसे छोटा गोल्डन जूता बनाया जो मात्र आधा मिली मीटर की साइज का है। जिसको लेंस की सहायता से ही देखा जा सकता है। यह कलाकृति कलाकार के शिल्प कला का बेहतरीन नमूना पेश करती है । सक्का ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे अधिक गोल करने वाले राष्ट्रीय खिलाड़ी को भारत सरकार की तरफ से भेंट करने के लिए बनाया है । फीफा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक गोल करने वाले फ्रांस के खिलाड़ी ने आठ गोल दागकर गोल्डन जूता अपने नाम क्या है । मेरे द्वारा बनाया गया विश्व का सबसे छोटा गोल्डन जूता भी भारत सरकार की तरफ से फ्रांस देश को भेंट कर खिलाड़ी का हौसला और बढ़ाया जाए। इस बाबत देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति व खेल मंत्री को सक्का ने पत्र लिखा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.